खड़गपुर: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर (IIT खड़गपुर) को द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेजों और संस्थानों की कैटेगरी में ओवरऑल परफॉर्मेंस में एक्सीलेंस के लिए प्रतिष्ठित IEI इंजीनियरिंग एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है।
यह अवार्ड दुर्गापुर में आयोजित 40वें इंडियन इंजीनियरिंग कांग्रेस के दौरान दिया गया। IIT खड़गपुर की ओर से यह सम्मान एसोसिएट डीन, स्ट्रेटेजी और एनालिटिक्स, प्रो. नीरज कुमार गोयल ने प्राप्त किया। यह सम्मान इंजीनियरिंग शिक्षा, अत्याधुनिक रिसर्च, इनोवेशन, एकेडमिक गवर्नेंस और राष्ट्रीय विकास में इसके महत्वपूर्ण योगदान में IIT खड़गपुर के लगातार नेतृत्व को दिखाता है। भारत के पहले IIT के रूप में, यह संस्थान उच्च शिक्षा और तकनीकी प्रगति में नए बेंचमार्क स्थापित कर रहा है।
IIT खड़गपुर इस सम्मान के लिए द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) का आभार व्यक्त करता है और यह अवार्ड अपने फैकल्टी, छात्रों, स्टाफ, पूर्व छात्रों और पार्टनर्स को समर्पित करता है, जिनके सामूहिक प्रयासों से यह उपलब्धि संभव हुई है।
जिला प्रभारी अजय चौधरी की रिपोर्ट।

