इटियाथोक/ गोंडा
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एक दिवसीय हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया ।सम्मेलन का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने किया ।सभा को संबोधित करते हुए आरएसएस के अवध प्रांत संपर्क प्रमुख गंगा सिंह ने कहा कि हिंदू आज विभिन्न वर्गों में बंटा हुआ है। जिसका खामियाजा हमने भुगता है। देश का विभाजन भी इसी वजहों से हुआ।आज के दौर में हिंदुओं को संगठित होने की आवश्यकता है ।तभी देश और हिंदू समाज का भला हो सकता है। विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग हिंदू समाज को संगठित करें ।उन्होंने बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि आज वहां हिंदुओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। ऐसी शर्मनाक घटनाएं यहां भी हो सकती हैं। इसलिए सभी हिंदू समाज संगठित होकर चलें। सभा में तमाम लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान प्रबंधक सुरेश नारायण पांडे ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर छोटे बाबा जी महाराज पृथ्वीराज मंदिर के महंत जगदंबा प्रसाद तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सरसचन्द्र शुक्ला सत्यव्रत ओझा, सरवन कौशल सहित तमाम भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे। रिपोर्ट पवन कुमार द्विवेदी 151051049
