नई एक मुश्त समाधान योजना 31 मार्च तक लागू-नागेन्द्र कुमार मौर्य
फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) नागेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया है कि उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड के ऐसे ऋण गृहीताओं जिन्होने अब तक अपना बकाया ऋण जमा नहीं किया है, को बकाया ऋण व छूट के साथ ब्याज जमा करने हेतु वर्तमान सरकार ने नई एक मुश्त समाधान योजना लागू की है। योजना दिनांक 01 जनवरी से 31 मार्च 2026 तक लागू है। अनुसूचित जाति के ऋण गृहीताओं को ऋण मुक्त होने का सुनहरा अवसर है। नई एक मुश्त समाधान योजना में ऋण बकायेदारो को पूरी धनराशि एक मुश्त जमा करने पर दण्ड ब्याज की पूरी धनराशि व चक्रवृद्धि ब्याज की पूरी धनराशि माफ कर दी जायेगी। बकायेदारो से केवल ऋण अवधि (30/60 माह, जो भी लागू हो) का ही साधारण ब्याज देकर उन्हें ऋण मुक्त प्रमाण पत्र दे दिया जा रहा था। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु किसी भी कार्य दिवस में विकास भवन कार्यालय अथवा सम्बन्धित विकास खण्ड में तैनात सहायक/ग्राम विकास अधिकारी (स0क0) से सम्पर्क कर योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते है। रिपोर्ट विशाल रावत 151019049
