आलीराजपुर मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कॉलेज चलो अभियान कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस क्रांतिकारी शहीद छीतुसिंह किराड़ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आलीराजपुर का कॉलेज चलो अभियान दल डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल आलीराजपुर पहुंचा. कॉलेज चलो अभियान दल के नोडल अधिकारी डॉ.लालसिंह निंगवाल के मार्गदर्शन में टीम के सदस्य प्रो.इंगला लोहारिया द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं जैसे गांव की बेटी, प्रतिभा किरण, आवासीय योजना निशुल्क पुस्तक,निशुल्क स्टेशनरी, मुख्यमंत्री संबल योजना इत्यादि की जानकारी विद्यार्थियों से संवाद करते हुए बताई .प्रो. मानसिंह डोडावा ने महाविद्यालय में गैर शैक्षणिक गतिविधियां जैसे एन एस एस, एनसीसी विवेकानंद कैरियर मार्दशन, खेलकूद, महाविद्यालय में अध्ययन हेतु विद्यार्थियों के आवागमन की बस सुविधा, कंप्यूटर लैब ई लाइब्रेरी,स्मार्ट क्लास, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी आदि सुविधाओं से विद्यार्थियों को को अवगत कराया. कॉलेज चला अभियान का कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर मीना सोलंकी एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ रमेश भिंडे के मार्गदर्शन में संचालित है. इस अवसर पर डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल आलीराजपुर के प्राचार्य फादर चार्लीन चंद्रन, स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे. पायल बघेल 151172231
