फास्ट न्यूज़ इंडिया मध्य प्रदेश शिवपुरी। पिछोर नगर पालिका परिषद कार्यालय में गुरुवार को उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब अध्यक्ष पद से जुड़े लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और अभद्रता करने के आरोप लगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीएमओ द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, बुधवार शाम लगभग 4:30 बजे विकास पाठक एवं कपिल मिश्रा नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे। आरोप है कि दोनों ने कार्यालय में गाली-गलौज की, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की तथा सीएमओ के वाहन चालक से जबरन कार की चाबी छीनकर ले गए। सीएमओ का कहना है कि इस घटना से कार्यालय का कामकाज ठप हो गया और कर्मचारियों में भय का माहौल बन गया, जिससे कई कर्मचारी घबरा गए। वहीं, इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष कविता पाठक ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि वह नगर में साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर जानकारी लेने सीएमओ के पास गई थीं। इस दौरान सीएमओ ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, गाली-गलौज की और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस ने सीएमओ की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। दोनों पक्षों के आरोप–प्रत्यारोप के बीच पुलिस जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी। राजू जाटव 151173825
