फास्ट न्यूज इंडिया पीलीभीत
रिपोर्ट#जियाउल हक़ खान डिस्ट्रिक इंचार्ज फास्ट न्यूज इंडिया पीलीभीत
पीलीभीत टाइगर रिज़र्व की माला रेंज के गांवों में नुकसान
पीलीभीत टाइगर रिज़र्व की माला रेंज से सटे सिरसा सरदाह और महुआ गांवों में हाथियों ने किसानों की गन्ना और गेंहू की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है यह घटना बीती रात हुई यह हाथी पड़ोसी देश नेपाल की गोरी फंटा सेंचुरी से निकलकर लग्गा भगगा जंगल के रास्ते पीटीआर में प्रवेश कर गए नेपाली हाथी अक्सर जंगल से बाहर आकर किसानों की फसलों को उजड़ते रहते हैं शुक्रवार रात जंगल से बाहर आए हाथियों ने महुआ गांव के किस गौरीशंकर देवदत्त हरी राम प्रेम प्रकाश और जगन्नाथ लाल बहादुर सहित कई किसानों की फसलों को रौंद दिया इसी तरह सिरसा सरदाह के किसानों की फैसले भी पैरों तले रौंद दी गईं माला रेंज के रेंजर रोबिन सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने मौका का दौरा किया और हाथियों द्वारा फसलों की बर्बाद करने की पुष्टि की उन्होंने हाथियों की निगरानी के लिए टीम का गठन किया है और किसानों से सतर्क रहने की अपील की

