फ़ास्ट न्यूज इंडिया पीलीभीत
रिपोर्ट#जियाउल हक़ खान डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज फास्ट न्यूज इंडिया पीलीभीत#
कड़ाके की ठंड को देखते हुए पूरनपुर क्षेत्र के गांव चतीपुर में मानवता और सेवा भावना का सराहनीय उदाहरण देखने को मिला। गांव के प्रधान अनुज कुमार गौतम एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोनपाल गौतम ने संयुक्त रूप से जरूरतमंद और गरीब परिवारों को कंबल वितरित किए।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए। प्रधान अनुज कुमार गौतम ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब और असहाय लोगों की मदद करना हम सभी का सामाजिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के जनहितकारी कार्य लगातार किए जाएंगे, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड से परेशान न रहे।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोनपाल गौतम ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सेवा से ही सच्चा विकास संभव है। कंबल वितरण जैसे कार्यों से गरीबों को राहत मिलती है और समाज में आपसी भाईचारा मजबूत होता है।
कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए प्रधान और पूर्व जिला पंचायत सदस्य का आभार जताया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
