फास्ट न्यूज इंडिया पीलीभीत
#जियाउल हक खान डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज फास्ट न्यूज इंडिया चैनल पीलीभीत
नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। इसी क्रम में पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक यादव देर शाम सड़कों पर उतरे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त कर पुलिस बल की तैनाती और सतर्कता की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नए साल की रात किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, हुड़दंग या कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर रखने, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग बढ़ाने और महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए।
एसपी ने बताया कि जिलेभर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। डायल 112, ट्रैफिक पुलिस और थानों की फोर्स को अलर्ट मोड पर रखा गया है। प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
साथ ही एसपी ने आम जनता से भी अपील की कि नए साल का जश्न कानून के दायरे में रहकर मनाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद है और शांति भंग करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
नए साल की पूर्व संध्या पर एसपी की इस सक्रियता से आम लोगों में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा


