गाजीपुर जहां पिछले दिनों मरदह ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा रसूलाबाद के ग्राम प्रधान रसमुनिया देवी की आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी । इस दुखद सूचना के बाद शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने और अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए जंगीपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ वीरेंद्र यादव उनके आवास पर पहुँचे । वहीं शोक संवेदना कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न गाँवों से आए , प्रधानों ने मृतक प्रधान के व्यक्तित्व और उनके द्वारा किए गए , जनहित के कार्यों को याद किया । उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की । वहीं डॉ. वीरेंद्र यादव (विधायक) सहित मरदह प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि: "रसूलाबाद प्रधान का निधन न केवल उनके परिवार के लिए , बल्कि पूरे संगठन और क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है ।" "वे एक कर्मठ और मृदुभाषी महिला थी, जिन्होंने हमेशा अपने ग्राम सभा के विकास को प्राथमिकता दी ।" "संगठन इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है ।" वहीं इस शोक सभा में जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव सहित मरदह ब्लॉक के ग्राम प्रधानों के अलावा स्थानीय समाजसेवी और प्रबुद्ध नागरिक भी उपस्थित रहे । सभी ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और ईश्वर से उन्हें इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें , वहीं शोक सभा में मौजूद रहे , गुड्डू यादव (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) , मेवा यादव (ग्राम प्रधान) , वीरेंद्र यादव (ग्राम प्रधान) , कमलेश यादव (ग्राम प्रधान) , मुनीलाल राजभर (पूर्व जिला पंचायतसदस्य) , रामायन यादव (ग्राम प्रधान) , अरूण यादव (ग्राम प्रधान) , हरिवंश यादव (ग्राम प्रधान) , शिवलाल यादव (ग्राम प्रधान) , रामहित यादव (प्रधानाचार्य) , शाहित सैकड़ो सम्मानित लोग मौजूद रहे । सुजीत कुमार सिंह 151164525

