फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। जनपद कासगंज में एक ऐसा मामला सामने में आया है जंहा एक तथाकथित 50 वर्षीय महिला चिकित्सक ने एक 29 वर्षीय शादीशुदा युवक को पहले फेसबुक पर दोस्ती की फिर प्रेमजाल में फंसाया और बाद में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगी। तथाकथित महिला चिकित्सक ने युवक को अपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए साइवर क्राइम थाना कासगंज में एक तहरीर दे दी। बाद में युवक ने पुलिस से संपर्क किया और पुलिस ने तथाकथित महिला चिकित्सक को सोने के आभूषण और नगदी दिलवाकर फैसला कर दिया और मामला शांत हो गया। कुछ माह बीत जाने के बाद उस तथाकथित महिला चिकित्सक ने घटनाक्रम की आपत्तीजनक वीडियो और फुटेजों को लेकर एक तहरीर थाना सहावर में दे दी है। पीड़ित युवक के पास जब सहावर थाना पुलिस का फोन गया तब उसे पूरी जानकारी मिली। पीड़ित युवक की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
