EPaper Join LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

रक्तदान संस्थान की टीम ने रात्रि में टहलकर बांटा कंबल
  • 151019049 - VISHAL RAWAT 0 0
    31 Dec 2025 18:57 PM



कंबल वितरण में प्रतापगढ़ पुलिस का विशेष योगदान- अध्यक्ष रक्तदान संस्थान

फास्ट न्यूज इंडिया यूपी प्रतापगढ़। रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय एवं उनकी टीम द्वारा प्रतापगढ़ में रात्रि भ्रमण करके ठंड से ठिठुर हो रहे जरूरतमंद एवं निराश्रित लोगों को कंबल प्रदान करवाया गया। संस्थान की टीम में प्रमुख रूप से अभी सूचना कार्यालय में तैनात देशराज सिंह, आस्था फार्मेसी के संचालक पंकज शुक्ला, अधिवक्ता अमन मिश्रा प्रचंड व अन्य कई लोगों द्वारा जगह-जगह पर रात्रि में जाकर कंबल वितरण का कार्य अनवरत किया जा रहा है। आज कंबल वितरण का कार्य मीरा भवन, टेंउगा, प्रतापगढ़ सिटी, सुखपाल नगर, कटरा मेदनीगंज, भूपियामऊ, गोपालापुर, जोगापुर, पूरे नर्सिंग भान, भगवा चुंगी, प्रतापगढ़ जंक्शन, बाबागंज, चौक घंटाघर, जिला चिकित्सालय महिला व पुरुष प्रतापगढ़, सदर चौराहा समेत कई स्थानों पर जरूरतमंदों को ढूंढ-ढूंढ कर रात्रि में कंबल वितरित किया गया। आशा ब्लड बैंक के संचालक अमित सिंह ने संस्थान की इस जन सेवा से प्रेरित होकर 100 कंबल दान किया। निर्मल पांडेय ने बताया कि कंबल वितरण का यह कार्यक्रम 10 फरवरी तक संस्थान द्वारा अनवरत चलाया जाएगा। उन्होंने प्रतापगढ़ की जनता से अपील करते हुए कहा कि आपके आसपास यदि कोई जरूरतमंद व्यक्ति ठंड से कांप रहा है आप हमें सूचित कीजिए हम उस जरूरतमंद तक कंबल पहुंचाने का पूरा प्रयास करेंगे। साथ ही साथ उन्होंने जनपद वासियों से यह भी कहा कि जो भी लोग जनपद में सक्षम हैं वे लोग हमारी इस मुहिम का हिस्सा बने और सहयोग करें। रिपोर्ट विशाल रावत 151019019



Subscriber

188424

No. of Visitors

FastMail

VARANASI - यूजीसी को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू, काशी में छात्रों और विभिन्न संगठनों ने दी चेतावनी     Sonbhadra - यूजीसी की नीतियों के खिलाफ सवर्ण आर्मी का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपकर जताया विरोध     बुलंदशहर - डिलीवरी के दौरान नवजात की गर्दन हुई धड़ से अलग, मां के गर्भाशय में ही रह गया गला     BALLIA - सरस्वती पूजा में शामिल होने के लिए निकला था युवक, पेड़ से लटकता मिला शव     VARANASI - नेपाल भागने की फिराक में था विकास सिंह नरवे