मध्य प्रदेश भितरवार (शिवपुरी)
भितरवार अनुविभाग के अंतर्गत थाना क्षेत्र बेलगढ़ा में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। हरसी–भितरवार मुख्य सड़क मार्ग पर देवरी कला गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
घटना की सूचना सोमवार शाम बेलगढ़ा पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच के दौरान युवक के पास से मिले मोबाइल फोन के जरिए परिजनों से संपर्क किया गया। परिजनों ने मृतक की पहचान मनीष आदिवासी, निवासी भट्टपुरा के रूप में की, जो शिवपुरी जिले के देवरा गांव से संबंधित बताया गया है। हालांकि युवक कहां से कहां जा रहा था, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है।
शाम होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका। पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीएम हाउस में रखवा दिया है। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जांच में जुटी हुई है। देखे जीतेन्द्र पाठक की रिपोट
20251229214912614367508.mp4
20251229214921421558685.mp4
