गाजियाबाद से अयोध्या तक ऐतिहासिक स्केटिंग यात्रा: नन्ही नन्दनी और बड़े भाई युग को जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद से अयोध्या धाम तक होने जा रही ऐतिहासिक इनलाइन स्केटिंग यात्रा का भव्य शुभारंभ किया गया। इस प्रेरणादायक यात्रा को गाजियाबाद के भाई-बहन स्केटर्स युग और नन्दनी अंजाम दे रहे हैं, जो कम उम्र में ही खेल, स्वास्थ्य, शिक्षा और सनातन संस्कारों का संदेश समाज तक पहुँचा रहे हैं। युग, जो इस जोड़ी में बड़े भाई हैं, कक्षा 6वीं में अध्ययनरत हैं, जबकि नन्दनी, छोटी बहन, कक्षा 5वीं में पढ़ाई कर रही हैं। दोनों बच्चे पिछले लगभग एक वर्ष से नियमित रूप से इनलाइन स्केटिंग का अभ्यास कर रहे हैं और इसी अभ्यास के बल पर वे गाजियाबाद से अयोध्या धाम तक की चुनौतीपूर्ण स्केटिंग यात्रा पर निकले हैं। इन बच्चों के पिता मुखिया मोहित गुर्जर एक समर्पित गोरक्षक हैं, जो पिछले 15 वर्षों से दिल्ली, एनसीआर एवं आसपास के जिलों में मृत गोवंश का अंतिम संस्कार एवं संरक्षण जैसे पुण्य सामाजिक कार्य में लगे हुए हैं। इसके साथ ही वे कैनरा बैंक में कार्यरत सरकारी कर्मचारी भी हैं। सेवा, अनुशासन और सनातन मूल्यों से जुड़ा जीवन इस परिवार की पहचान है। इस स्केटिंग यात्रा का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को यह संदेश देना है कि यदि जीवन सादा हो, सोच सकारात्मक हो और माता-पिता का सहयोग मिले, तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता। यह यात्रा बच्चों और युवाओं को स्वस्थ जीवन-शैली, अनुशासन और आत्मविश्वास के लिए प्रेरित करती है। यह यात्रा परम पूज्य सद्गुरु श्री ऋतेश्वर जी महाराज, पीठाधीश्वर आनंदम धाम के प्रकट्य (प्रभोत) दिवस – 5 जनवरी के पावन उपलक्ष्य में समर्पित है। सद्गुरु श्री ऋतेश्वर जी महाराज देश-विदेश में सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार, भारतीय मूल्यों की पुनर्स्थापना तथा सनातन विश्वविद्यालय की नींव रखने जैसे महान कार्यों में निरंतर सक्रिय हैं। नन्दनी और युग दोनों स्वयं को गुरुजी का शिष्य मानते हैं और उनके आशीर्वाद से इस यात्रा की सफलता को लेकर पूर्ण विश्वास रखते हैं।
जनप्रतिनिधियों ने किया सम्मान, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
इस अवसर पर मुरादनगर विधायक श्री अजितपाल त्यागी, दिव्यांगता सलाहकार बोर्ड के सदस्य एडवोकेट धरम सिंह, विधायक श्री नन्द किशोर गुर्जर, सीडीओ श्री अभिनव गोपाल, समाजसेवी गौरव बंसल सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने बच्चों का सम्मान किया और उन्हें हरी झंडी दिखाकर अयोध्या यात्रा के लिए रवाना किया। अतिथियों ने बच्चों के साहस, अनुशासन और उद्देश्य की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
यह स्केटिंग यात्रा आने वाले समय में केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि संस्कार, स्वास्थ्य, शिक्षा और सनातन चेतना का जीवंत उदाहरण बनेगी, जो समाज के हर वर्ग को प्रेरित करेगी। रिपोर्ट नन्द किशोर शर्मा 151170853
