पीलीभी शहर में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पार्क की दीवार तोड़ते हुए नाले में जा गिरी हादसा इतना जोरदार था कि पार्क की दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह टूट गया। गनीमत रही कि घटना के समय कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार बहुत तेज गति से आ रही थी। अचानक चालक का संतुलन बिगड़ा और कार सीधे पार्क की दीवार से जा टकराई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं, जिससे पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में ले लिया। कार चालक को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का कारण प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है
