आगरा। चार दिवसीय पारम्परिक विराट किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी के अंतिम समापन दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि रानी पक्षालिका सिंह विधायिक बाह की अध्यक्षता में वटेश्वर धाम प्रांगण, बाह-आगरा में किया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथि लाल सिंह चैहान, ब्लाक प्रमुख बाह रहे। उक्त के अतिरिक्त मुकेश कुमार, उप कृषि निदेशक आगरा, डा0 आर0एस0 चैहान, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र बिचपुरी-आगरा, विनोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी, आगरा, सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ, तहसीलदार बाह, नीरज कुमार तिवारी, खंड विकास अधिकारी बाह एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण/कार्मिकगण उपस्थित रहे।
विधायिक रानी पक्षालिका सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन कर भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यापर्ण किया एवं पारम्परिक विराट किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी‘ में विभिन्न विभागों एवं कम्पनियों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन भी किया गया। उप कृषि निदेशक, आगरा मुख्य अतिथि एवं मेले में आये हुऐ अन्य सम्मानित अतिथियों तथा समस्त अधिकारियों कार्मिकों कृषकगण का आभार प्रकट करते हुए कृषि विभाग द्वारा संचालित कृषि यंत्रीकरण, सोलर पम्प, अनुदान पर बीज वितरण, वनस्टाॅप शाप आदि योजनाओं के बारे में विस्तृृत रूप से जानकारी दी। डा0 आर0एस0 चैहान, प्रभारी के0वी0के0 बिचपुरी द्वारा बताया गया कि जनपद के कृषकों द्वारा आलू का उत्पादन बड़ी मात्रा में किया जाता है जिसमें होने वाले पपड़ी रोग (चेचक) से बचाव हेतु मिट्टी की जांच कराकर उसमें संस्तुत की गयी मात्रा के अनुसार ही यूरिया/डी0ए0पी0 का प्रयोग करने तथा इसके उपचार हेतु ट्राईकोडर्मा पाउडर का प्रयोग करने की सलाह दी गयी जिस पर सरकार द्वारा 75 प्रतिशत अनुदान देय है। विनोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी, आगरा द्वारा कृषकों को अपनी फसल का बीमा कराने हेतु प्रेरित करते हुऐ रबी की फसल का बीमा 31 दिसम्बर तक कराने की जानकारी दी गयी।
विधायिका रानी पक्षालिका सिंह के द्वारा बाह क्षेत्र में हुऐ विकास कार्यों एवं बृहमलाल मंदिर के भव्य निर्माण कार्य हेतु मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। विधायिक द्वारा बाह क्षेत्र में कृषि मेला एवं कृषि प्रदर्शनी के सफल आयोजन हेतु कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को भी धन्यवाद किया गया। विधायिका द्वारा महिला सशक्तिरण के महत्व को समझााते हुऐ कृषि मेले में बड़ी संख्या में महिला कृषकों की उपस्थिति देखकर हर्ष व्यक्त किया। लाल सिंह चैहान, ब्लाक प्रमुख बाह द्वारा उनके क्षेत्र में हुये लगभग 200 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुये सरकार को धन्यवाद दिया। विधायिका द्वारा प्रगतिशील कृषक विजय सिंह भदौरिया, मुन्ना सिंह भदौरिया, उपेन्द्र सिंह, ब्रिजेश सिंह भदौरिया, उमेश भदौरिया तथा कस्टम हायरिंग सेन्टर के कृषक गिर्राज सिंह, सुनील, युसुफ खान को अंगवस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त मेले में स्टाॅल लगाने वाले सभी सहयोगी विभागों एवं कम्पनियों के प्रतिनिधियों को भी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
सलीम अली खां, सलाहकार द्वारा मेले में सभी कृषकों को अपने लोकगीत संगीत के माध्यम से जानकारी प्रदान करने पर महावीर सिंह चाहर एवं उनकी टीम को अंगवस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अन्त में मेले में आये हुऐ सभी सम्मानित अतिथियों कृषकगणों तथा समस्त विभागों एवं कम्पनियों के अधिकारियों कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुऐ चार दिवसीय पारम्परिक विराट किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आज समापन किया गया। रिपोट - रामनिवास 151112186
