फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। जिला सर्राफा एसोसिएशन जनपद कासगंज के तत्वावधान में आज शहर के प्रतिष्ठित होटल शीतला पैलेस में 'नववर्ष महोत्सव' एवं 'त्रैवार्षिक चुनाव' का भव्य आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर जिला संयोजक योगेश चंद गौड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुसार, कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 5:00 बजे से होगा l उद्घाटन विधान परिषद सदस्य (MLC) रजनीकांत माहेश्वरी द्वारा किया जाएगा एवं मुख्य अतिथि: एटा जिला अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता व अध्यक्षता: भाजपा जिला अध्यक्ष (कासगंज) नीरज शर्मा मौजूद रहेंगे l जिला संयोजक योगेश चंद्र गौड़ और जिला अध्यक्ष अनुरुद्ध पलतानी ने संयुक्त रूप से बताया कि एसोसिएशन की परंपरा के अनुसार यह चुनाव और महोत्सव अपनी पूरी भव्यता और गरिमा के साथ संपन्न होगा। जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ और जिला संसदीय महामंत्री विपुल गर्ग ने जानकारी दी कि इस महोत्सव में केवल कासगंज ही नहीं, बल्कि एटा जनपद से भी सैकड़ों सर्राफा व्यवसायी शिरकत करेंगे।जिला प्रबंधक सुरेंद्र माहेश्वरी और जिला कोषाध्यक्ष राहुल विडला ने "संगठन में शक्ति" का संदेश देते हुए सभी सदस्यों से परिवार सहित समय पर पहुंचने की अपील की है। बैठक में मुख्य रूप से सह-संयोजक हीरेन्द्र माहेश्वरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, गोपाल मूना, राजेंद्र गुप्ता, शिवम गुप्ता, विवेक वर्मा, राजीव माहेश्वरी, सत्यम वर्मा, आशीष केला, ललित विडला, और अन्य प्रमुख सर्राफा व्यवसायी उपस्थित रहे। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222

