साहसी अजय राज निषाद की मदद को आगे आए समाजसेवी
आगरा। थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत गांव झरनापुरा में नदी किनारे मगरमच्छ के हमले से मौत के मुंह से पिता की जान बचाने वाले किशोर का समाजसेवियों ने साफा माला पहनाकर पुरुस्कृत करते हुए सम्मानित किया। जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत गांव झरना पुरा निवासी 45 वर्षीय वीरभान निषाद अपने पशुओं को लेकर चंबल नदी किनारे गया था।उसी दौरान मगरमच्छ ने किसान पर जानलेवा हमला बोल उसे नदी में खींच ले गया। मौके पर मौजूद 9 वर्षीय पुत्र अजयराज निषाद डंडे के बल पर मगरमच्छ से भिड़ गया।और मगरमच्छ पर लाठी डंडो से प्रहार कर पिता को मौत के मुंह से बचा लिया। अपने पिता की जान बचाकर उन्हें ग्रामीणों ने सहयोग से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। पुत्र अजय राज निषाद के साहस के चलते पिता की जान बच गई। 25 दिसंबर को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा अजयराज निषाद को बाल वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।वहीं दिल्ली में देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी से भी शिष्टाचार भेंट की।जहां पर उसने अपने गांव के लिए सड़क व अपने लिए उच्च शिक्षा की मांग की है। और सेना में जाने की अपनी इच्छा जताई है। इधर रविवार को भाजपा नेता नितिन वर्मा निषाद व तहसील अध्यक्ष विजय सिंह वर्मा गांव झरना पुरा पहुंचे।जहां पर अजय राज निषाद का सापा माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। निषाद समाज के तहसील अध्यक्ष विजय सिंह वर्मा ने अजय राज निषाद को 11 हजार रूपये और भाजपा नेता नितिन वर्मा निषाद ने 5100 रूपये सप्रेम भेंट किए। साथ ही परिवार के लिए भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इस मौके पर शिवराम राजपूत, अशोक वर्मा पूर्व ब्लॉक प्रमुख, महाराज सिंह वर्मा, हाकिम सिंह वर्मा, महेश वर्मा,बच्चू सिंह वर्मा आदि लोग मौजूद रहे। रिपोट - रामनिवास 151112186
