शासकीय हाई स्कूल भारत की चौकी में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन
आलीराजपुर ,,,शासकीय हाई स्कूल भारत की चौकी में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्रीमती अनीता नगर सिंह चौहान रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारी सदस्य श्री किशोर जी शहर ने की। विशेष अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि श्री अनूप डाबर एवं श्री जयराम भाई गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम में शामिल हुए।
अतिथियों के आगमन पर विद्यालय परिवार द्वारा मंगल तिलक लगाकर, पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन किया गया। स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा उद्घोष के साथ अतिथियों को मंच तक लाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं द्वारा मधुर प्रार्थना से की गई। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में विद्यार्थियों द्वारा गीत एवं नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने खूब सराहा।
इसके बाद अतिथियों द्वारा विद्यालय में आयोजित कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। विद्यार्थियों की कला एवं विज्ञान के प्रति रुचि की सराहना करते हुए अतिथियों ने कहा कि यही बच्चे आगे चलकर इसरो जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में भी अपना स्थान बनाएंगे।
विद्यालय की प्राचार्य समिति द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। साथ ही विद्यालय में बाउंड्री वॉल निर्माण, हायर सेकेंडरी में उन्नयन तथा खेल गतिविधियों को और सशक्त बनाने हेतु पीटीआई (शारीरिक शिक्षक) की नियुक्ति की मांग रखी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री किशोर शाह ने विद्यालय की स्वच्छता, अनुशासन, सुबह की प्रार्थना, ड्रेस कोड तथा सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण की विशेष रूप से प्रशंसा की।
मुख्य अतिथि माननीय सांसद महोदया ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा की अच्छी तैयारी करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही प्राचार्य द्वारा रखी गई मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री कुशलसिंह बामनिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में श्री अजमेरसिंह रावत द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
फास्ट न्यूज इंडिया
पायल बघेल डिस्टिक इंचार्ज आलीराजपुर

