यूपी गोंडा हरैया झूमन । बांग्लादेश में दलित हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल एवं हिन्दू एडवोकेट फोरम के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मो. यूनुस का पुतला दहन किया।
प्रदर्शन में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलामंत्री सुरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय बजरंग दल के ब्लॉक अध्यक्ष मनसिज सनातनी एवं ब्लॉक महामंत्री अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता हरैया झूमन स्थित काली माता मंदिर पर एकत्रित हुए। इसके बाद सभी कार्यकर्ता पंक्तिबद्ध होकर पदयात्रा करते हुए शंकर चौराहे पहुंचे।
पदयात्रा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने
“मो. यूनुस मुर्दाबाद”, “डॉ. प्रवीण तोगड़िया जिंदाबाद”, “अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद जिंदाबाद”, “राष्ट्रीय बजरंग दल जिंदाबाद”, “जमात-ए-इस्लामी बांग्लादेश मुर्दाबाद”, “हिंदुओं पर अत्याचार नहीं सहेगा हिंदुस्तान”, “दीपू चंद्र के हत्यारों को फांसी दो”
जैसे नारे लगाए।
शंकर चौराहे पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष श्री कांत मिश्रा ने कहा कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा करना भारत का नैतिक दायित्व है और भारत सरकार को उनकी रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मुकेश तिवारी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित नरसंहार पर राष्ट्रीय बजरंग दल चुप नहीं रहेगा और ज्ञापन व आंदोलन के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।
वहीं हिन्दू एडवोकेट फोरम के जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय ने कहा कि भारत को बांग्लादेश के साथ व्यापारिक संबंधों पर पुनर्विचार करना चाहिए, क्योंकि आतंकवाद और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते।
प्रदर्शन में संदीप तिवारी, मनोज शुक्ला, उमापति मिश्रा, माधवराज तिवारी, मोहित तिवारी, अनिल तिवारी, पिंटू, शिवकुमार, नितिन, मालिक राम, मेलाराम, अजय, राजेश, अतुल शुक्ला, रमेश, सुरेश, संतोष, सचिन, आलोक, मानव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। देखे गोंडा से पवन कुमार की रिपोट
20251228154739421211848.mp4
