सांसद संजय सिंह को सर्वश्रेष्ठ अवार्ड मिलने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
शाहगंज की प्रमुख समाजसेवी श्वेता सिंह सहित कई समाजसेवियों ने ग्रहण की सदस्यता
जौनपुर में 27 दिसंबर 2025 को आम आदमी पार्टी जौनपुर केंद्रीय कार्यालय पर शनिवार को आयोजित सदस्यता ग्रहण समारोह में शाहगंज की प्रमुख समाजसेवी श्वेता सिंह ने उत्साह से आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। उनके साथ सुभाष चंद्र गौतम (लखनपुर), विनोद यादव (सलोनी महिमापुर), आर के चौधरी एवं जय सिंह गौतम (शाहगंज) ने भी सदस्यता ग्रहण की। पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्रा ने सदस्यता ग्रहण कराई।
श्वेता सिंह ने कहा, “केजरीवाल और संजय सिंह की ईमानदार राजनीति व गरीबों के लिए संघर्ष ने मुझे प्रभावित किया, शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर आम आदमी पार्टी का काम सराहनीय है। मैं पूर्वांचल में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पूरी ताकत लगाऊँगी। डॉ. अनुराग मिश्रा ने कहा, केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का कारवाँ पूरे देश में फैल रहा है। संजय सिंह गरीबों-दलितों-पिछड़ों की आवाज बनकर लड़ रहे हैं, इसलिए लोग जुड़ रहे हैं। जिला अध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने कहा, संजय सिंह ने सरयू से संगम तक एवं रुहेलखंड में रामपुर से अमरोहा तक पदयात्राएँ कीं। अब पूर्वांचल में जौनपुर से आजमगढ़ तक पदयात्रा प्रस्तावित है, तिथियाँ शीघ्र घोषित होंगी।कार्यक्रम बाद कार्यकर्ताओं ने संजय सिंह को सर्वश्रेष्ठ सांसद अवार्ड की खुशी में मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। इस दौरान अनीता मिश्रा (महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष), वंदना मिश्रा, विजय सिंह बागी, अतुल तिवारी, विद्याधर मिश्र, सोम कुमार वर्मा, प्रदीप मिश्रा, विनय सिंह, लाले बिन्द, राजकुमार, बृजेश आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। रिपोर्ट नरेंद्र शर्मा 151172645
