दिनांक 26/12/2025:
अनुसूचित जाति विभाग के अंतर्गत पुरुषार्थ सेवा फाउंडेशन के माध्यम से वीर क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह जी की जन्म जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा 101 दीप प्रज्वलित कर शहीद उधम सिंह जी के जन्म उत्सव को मनाया गया और उनके बलिदान को नमन किया गया।
कार्यक्रम में प्रांत टोली के सदस्य श्री सुधीर शर्मा, श्री मनीष राजोरिया, श्रीमती रीना सोलंकी, जीविभाग टोली के संयोजक गब्बर जाटव, सह संयोजक श्री रविराज, सुनील नागले, वीर सावरकर मंडल के महामंत्री राजेंद्र महोबिया सहित बड़ी संख्या में बच्चे एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे।
सभी उपस्थितजनों ने शहीद उधम सिंह जी के जीवन, देशभक्ति और बलिदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
20251227194626285871510.mp4
20251227194630276706134.mp4
20251227194647387816870.mp4
20251227194656235150748.mp4
