राजौरी (जम्मू-कश्मीर):
कलाकोट से राजौरी हाईवे को आज स्थानीय लोगों द्वारा बंद कर दिया गया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि बल्लीतोखा लिंक रोड का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
स्थानीय लोगों के अनुसार इस सड़क का काम पिछले एक साल से चल रहा है, लेकिन बीच में इसे रोक दिया गया, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की मांग है कि सड़क का निर्माण अच्छी क्वालिटी के मैटेरियल से किया जाए।
आक्रोशित लोगों का आरोप है कि इस पूरे मामले में PWD विभाग की लापरवाही सामने आ रही है, क्योंकि विभाग समय पर सड़क का काम पूरा नहीं कर पा रहा है। इसी नाराज़गी के चलते आज लोगों ने सड़क पर उतरकर हाईवे को करीब दो घंटे तक बंद रखा और जोरदार प्रदर्शन किया।
मौके पर पहुंचे कलाकोट-सुंदरबनी के विधायक ठाकुर रणधीर सिंह ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि दो दिनों के भीतर सड़क निर्माण कार्य दोबारा शुरू कर दिया जाएगा।
वहीं, विभाग की ओर से भी भरोसा दिलाया गया है कि सड़क का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। देखे कलाकोट से बशारत गोरसी की रिपोट
20251227192756552714608.mp4
