गदरपुर चेयरमैन मनोज गुम्बर ने किया शुभारंभ; विजेताओं को अब ब्लॉक स्तर पर दिखाना होगा दम
फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड गदरपुर। मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 के अंतर्गत खेल महाकुंभ की न्याय पंचायत बराखेड़ा स्तरीय प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन मौर्य एकेडमी अमरपुरी में किया गया। बालक वर्ग की इन स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह के साथ अपना दमखम दिखाया।
मुख्य अतिथि ने बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गदरपुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज गुम्बर ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अपने संबोधन में गुम्बर ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि ये अनुशासन और टीम भावना भी सिखाते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मैदान पर खिलाड़ियों का जलवा
प्रतियोगिता के परिणामों का विवरण निम्नवत रहा:
- अंडर-19 (बालक वर्ग): निष्कर्ष भटेजा ने 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक में हर्षित, चक्का फेंक व ऊंची कूद में दिवेश, 200 मीटर में आदित्य शर्मा तथा 800 मीटर दौड़ में रोहित अव्वल रहे। कबड्डी में सकेनिया स्टेडियम की टीम ने बाजी मारी।
- अंडर-14 (बालक वर्ग): अब्दुल रहमान ने 60 मीटर दौड़ और लंबी कूद में दोहरा स्वर्ण जीता। 600 मीटर में नैतिक, ऊंची कूद में सुहान और गोला फेंक में डिक्कू ने प्रथम स्थान हासिल किया। कबड्डी में यहाँ भी सकेनिया स्टेडियम की टीम विजेता रही।
अगला पड़ाव: ब्लॉक स्तरीय चैंपियनशिप
ब्लॉक खेल समन्वयक नूर आलम ने बताया कि न्याय पंचायत स्तर की सभी प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक संपन्न हो गई हैं। अब यहाँ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी ब्लॉक स्तरीय विधायक चैंपियन ट्रॉफी में प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए बालक वर्ग को 30 दिसंबर (संशोधित तिथि) और बालिका वर्ग को 29 दिसंबर को सकेनिया स्टेडियम में रिपोर्ट करनी होगी।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक (माध्यमिक) मिनती विश्वास, बलवंत सिंह, नोडल अधिकारी अनिल राय, बृजेश दुबे, दिनेश उप्रेती, राजेश विश्वास, अर्चना, पूनम खेड़ा, रीता कोली, मौर्य एकेडमी के एमडी आनंद मौर्य एवं संदीप कौर सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। शाहनूर अली 151045804

