जड़ी-बूटी संस्थान की भूमि पर था अतिक्रमण; नोटिस के बाद भी नहीं हटाए जाने पर तड़के हुई कार्रवाई
फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड गदरपुर (उधम सिंह नगर): जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए आज प्रातः गदरपुर स्थित सरकारी बाग (जड़ी-बूटी संस्थान) के परिसर में अवैध रूप से निर्मित एक मजार को ध्वस्त कर दिया। भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। अतिक्रमण हटाए जाने के तुरंत बाद विभाग द्वारा उक्त स्थल पर पौधरोपण भी किया गया।
प्रशासनिक तालमेल से हुई कार्रवाई
एडीएम पंकज उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी नितिन भदौरिया के निर्देशों के क्रम में यह अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान मौके पर एसडीएम ऋचा सिंह, सीओ विभव सैनी और तहसीलदार लीना चंद्रा सहित जड़ी-बूटी संस्थान के अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
नोटिस की अवधि समाप्त होने पर एक्शन
जानकारी के अनुसार, सरकारी उद्यान विभाग और जड़ी-बूटी संस्थान की ओर से जिला प्रशासन को इस अवैध संरचना के संबंध में लिखित शिकायत दी गई थी। विभाग ने बीती 11 दिसंबर को संबंधित स्थल पर नोटिस चस्पा कर दो सप्ताह का समय दिया था। प्रशासन के मुताबिक, निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद भी किसी भी पक्ष की ओर से नोटिस का जवाब नहीं दिया गया और न ही संरचना को हटाया गया।
तड़के शुरू हुआ अभियान, मौके पर किया पौधरोपण
किसी भी विरोध की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने आज तड़के ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। मजार नुमा ढांचे को हटाने के बाद, जड़ी-बूटी संस्थान के अधिकारियों ने भूमि को अपने कब्जे में लेकर वहां तुरंत पौधरोपण कर दिया। एडीएम ने स्पष्ट किया कि सरकारी संपत्तियों पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शाहनूर अली 151045804


