पिछोर (शिवपुरी)। शनिवार को पिछोर स्थित डाक बंगला परिसर में भारतीय जनता पार्टी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य मध्य प्रदेश सरकार के ‘2 साल बेमिसाल’, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म शताब्दी महोत्सव तथा मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा करना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने की। इसमें पिछोर एवं खनियाधाना क्षेत्र के सभी मंडलों के पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष, बीएलए एवं बूथ प्रभारी (त्रिदेव) सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। वक्ताओं ने अटल जी के विचारों को याद करते हुए कहा कि उन्हीं की दूरदर्शिता के कारण आज देश में राम मंदिर निर्माण, धारा 370 की समाप्ति और प्रधानमंत्री सड़क योजना जैसे ऐतिहासिक कार्य संभव हो पाए हैं।
मतदाता सूची में बड़ा सुधार, 8,832 फर्जी नाम हटाए
बैठक का प्रमुख विषय मतदाता सूची का शुद्धिकरण रहा। विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने बताया कि पिछोर विधानसभा क्षेत्र में अब तक 8,832 फर्जी वोट काटे जा चुके हैं। उन्होंने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा कि यह हमारे लिए SIR है, लेकिन कांग्रेस के लिए FIR जैसा साबित हो रहा है, क्योंकि अब फर्जी वोटों का डंपर पिछोर में नहीं घुस पाएगा। जिला सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि पहले जहां 257 मतदान केंद्र थे, वे अब बढ़कर 334 हो गए हैं। कुल मतदाता संख्या 2,71,767 से घटकर 2,62,935 रह गई है। कटे वोटों में 2,364 नो-मैपिंग और 1,384 अस्तित्वहीन मतदाता शामिल हैं। विधायक ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि शेष एक माह में घर-घर जाकर सत्यापन कर फर्जी वोटों को पूरी तरह समाप्त करें।
जनहित योजनाओं पर विधायक का रोडमैप
विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने सरकार की आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा—
खाद वितरण व्यवस्था: अगले वर्ष से भाजपा कार्यकर्ता किसानों के घर-घर खाद पहुंचाएंगे, जिससे कालाबाजारी और लंबी कतारों से मुक्ति मिलेगी।
लाड़ली बहना योजना: वर्तमान में 1,500 रुपये की राशि मिल रही है, जिसे चुनाव तक 3,000 रुपये और भविष्य में आवश्यकता अनुसार 5,000 रुपये तक बढ़ाया जा सकता है।
युवाओं के लिए रोजगार: शिक्षित युवाओं के लिए विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जाएंगे, जिनका खर्च सरकार उठाएगी और प्रशिक्षण के दौरान वेतन भी दिया जाएगा। स्वरोजगार के लिए 50,000 रुपये तक की सहायता मिलेगी।
पारदर्शिता: विकास कार्यों की राशि सीधे हितग्राहियों और कार्यकर्ताओं के खातों में भेजी जाएगी।
ईमानदारी और संगठन के प्रति निष्ठा पर जोर
वक्ताओं ने विधायक की लोकप्रियता का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली का प्रभाव करेरा और कोलारस तक दिखाई देता है। विधायक ने भावुक होते हुए कहा कि उनकी तीन पीढ़ियों ने बिना किसी पद के लालच के भाजपा की सेवा की है, उसी निष्ठा का परिणाम है कि पार्टी और जनता ने उन्हें सेवा का अवसर दिया।
कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प
बैठक के अंत में कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि आगामी एक माह में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य पूरी ईमानदारी और गंभीरता से पूरा किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से विधायक प्रीतम सिंह लोधी, जगराम सिंह यादव, मनीष अग्रवाल, हरवीर सिंह रघुवंशी, जिला महामंत्री सोनू, जिला महामंत्री राजकुमारी लोधी, पूनम राजोरिया, पूनम सोनी, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र अहिरवार सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। राजू जाटव 151173825

