सकेनिया रोड पर मिला था पर्स, सोशल मीडिया के जरिए तलाश की मालकिन; क्षेत्र में हो रही प्रशंसा
फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड गदरपुर। कलयुग के इस दौर में जहां आए दिन चोरी और लूटपाट की खबरें सुर्खियां बनती हैं, वहीं गदरपुर की ग्राम पंचायत गदरपुरा के प्रधान प्रतिनिधि ने ईमानदारी की एक ऐसी मिसाल पेश की है, जिसने मानवता पर विश्वास और गहरा कर दिया है। उन्होंने सड़क पर गिरे रुपयों और जरूरी दस्तावेजों से भरे एक पर्स को उसके असली मालिक तक सुरक्षित पहुंचाकर ईमानदारी का परिचय दिया।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत गदरपुरा के प्रधान प्रतिनिधि जुल्फिकार अली उर्फ 'हारिश बाबा' अपने किसी निजी कार्य से सकेनिया जा रहे थे। इसी दौरान सकेनिया रोड पर राजपुरा नंबर दो मोड़ के पास उन्हें सड़क किनारे एक लावारिस पर्स पड़ा मिला।
पर्स में थे नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज
हारिश बाबा ने जब पर्स खोलकर देखा, तो उसमें 5600 रुपये की नकदी के अलावा एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी और कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद थे। पर्स राजपुरा निवासी शालिनी का था। इतनी नकदी और कीमती दस्तावेज देखकर भी हारिश बाबा का मन नहीं डोला और उन्होंने तत्काल इसे वापस करने का निर्णय लिया।
सोशल मीडिया बना मददगार
दस्तावेजों के आधार पर महिला की पहचान करने के लिए हारिश बाबा ने दस्तावेजों की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की। यह पोस्ट जल्द ही पीड़ित परिवार तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही शालिनी के परिजन प्रधान प्रतिनिधि के प्रतिष्ठान पर पहुंचे।
चेहरे पर लौटी मुस्कान
बृहस्पतिवार शाम करीब 4:15 बजे हारिश बाबा ने सभी दस्तावेजों और नकदी सहित पर्स शालिनी को सौंप दिया। अपना खोया हुआ पर्स और मेहनत की कमाई वापस पाकर महिला के चेहरे पर खुशी लौट आई। उन्होंने प्रधान प्रतिनिधि का आभार व्यक्त किया। वर्तमान में हारिश बाबा के इस नेक कार्य की पूरे क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है। शाहनूर अली 151045804
