● सीओ के निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद शांत हुए मुस्लिम समाज के लोग
फास्ट न्यूज़ इंडिया उत्तराखंड गदरपुर। सोशल मीडिया पर शुरू हुई एक मामूली बहस ने गुरुवार को उस समय तूल पकड़ लिया जब पुरानी अनाज मंडी मोड़ के पास दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। सरेराह हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि, दूसरे पक्ष ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए कोतवाली का घेराव किया और जमकर प्रदर्शन किया।
जानलेवा हमले का आरोप
शुक्रवार को मोहम्मद शादाब, शकील अहमद और सुल्तान के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे मुस्लिम समाज के दर्जनों लोगों ने पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। पीड़ित अब्दुल रऊफ की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया कि उनका पुत्र जुनैद, जो पीवीसी का कार्य करता है, उसकी सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति से बहस हुई थी। आरोप है कि संबंधित व्यक्ति ने जुनैद को जान से मारने की धमकी दी और गुरुवार को साजिश के तहत पुरानी अनाज मंडी के पास बुलाया।
घात लगाकर किया हमला
तहरीर के अनुसार, वहां पहले से ही करीब 15 लोग घात लगाकर बैठे थे, जिन्होंने जुनैद को घेर लिया और जान से मारने की नीयत से उस पर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और अभद्रता करने का भी आरोप लगाया गया है। स्थानीय लोगों द्वारा बीच-बचाव करने के बाद मामला शांत हुआ।
एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद ली गई तहरीर
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस ने पहले उनकी बात नहीं सुनी। मोहम्मद शादाब ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मणिकांत मिश्रा से वार्ता करने के बाद ही पुलिस ने उनकी तहरीर रिसीव की। कोतवाली पहुंचे लोगों ने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे।
सीओ ने दिया निष्पक्षता का भरोसा
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) विभव सैनी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित भीड़ को समझाते हुए आश्वासन दिया कि पुलिस पूरी निष्पक्षता के साथ मामले की जांच कर रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। सीओ के भरोसे के बाद ही भीड़ कोतवाली से वापस लौटी।
इस दौरान मुख्य रूप से सभासद प्रतिनिधि इदरीश पाशा, प्रधान प्रतिनिधि हारिश बाबा, सलीम बाबा, नाजिर, फैजान खान, जावेद सैफी और आसिफ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। शाहनूर अली 151045804
