राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
इटिया थोक/ गोंडा
इटियाथोक ब्लॉक सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक और पंचायत सचिवों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शनिवार को किया गया। इसमें प्रशिक्षक बृजभूषण यादव और हिना रानी ने ग्रामीण क्षेत्रों में आय के स्रोत, वर्तमान पहले, योजना की शक्तियां,कमजोरियां,अवसर का विश्लेषण कर रणनीतियों के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा तालाबों के पट्टे, पानी की आपूर्ति कचरा संग्रहण, गौशाला से खाद तैयार करना आदि गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देने जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई।इस दौरान गिरिजेश पटेल सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सचिव अजीत तिवारी, शैलेन्द्र मौर्या, देवेंद्र प्रताप पाण्डेय, मिथिलेश पाण्डेय, पंचायत सहायक अंजू कंन्नोजिया, सृस्टि, सरवन कुमार, सीमा वैश्य, वेदप्रकाश वर्मा, धनंजय शुक्ला, यशमीन खान आदि मौजूद रहीं।
