शिक्षा क्षेत्र में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पानें वालें छात्र छात्राओं को मेडल देकर किया गया सम्मानित
समाज सेवा के प्रति सदैव प्रेरित करता हैं स्व० बालेश्वर प्रसाद जी का जीवन
सिकन्दरपुर (बलिया)। शिक्षा के क्षेत्र में नित नए मापदंड स्थापित करने वालें शिक्षण संस्थान गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को स्व० बालेश्वर प्रसाद की 18वीं पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता व निवर्तमान विधायक संजय यादव और विशिष्ट अतिथि नगर चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जायसवाल ने स्व० बालेश्वर प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। आयोजित कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व संजीव मंचन ने सबका ध्यान खींचा, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर ने विशेष रूप से सबको आकर्षित किया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया और उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षा सहित अन्य गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले सैकड़ों छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों ने उन्हें सम्मानित किया, जिससे बच्चों का उत्साह और भी बढ़ गया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा 4500 टोपियों का वितरण विद्यालय के छात्र छात्राओं में किया गया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन स्व० बालेश्वर प्रसाद की याद में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। इससे छात्र छात्राओं में शिक्षा, संस्कृति व संस्कारों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि स्व० बालेश्वर प्रसाद का जीवन हमें शिक्षा, संस्कृति और समाज सेवा के प्रति प्रेरित करता हैं। भाजपा नेता व निवर्तमान विधायक संजय यादव ने कहा कि स्व० बालेश्वर प्रसाद का जीवन हमें हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देता हैं और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए हमें काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्व० बालेश्वर प्रसाद ने शिक्षा व समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं और उनकी याद में आयोजित यह कार्यक्रम उनके आदर्शों को जीवंत रखेगा। नगर चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जायसवाल ने कहा कि यह आयोजन हमें स्व० बालेश्वर प्रसाद के आदर्शों व नैतिक मूल्यों की याद दिलाता हैं। उन्होंने कहा कि स्व० बालेश्वर प्रसाद के आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए हम सबको मिलकर काम करना चाहिए और शिक्षा के विकास में योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम में बच्चों के उत्साह को कड़ाके की ठंड भी नहीं रोक पाई और उन्होंने पूरे जोश के साथ पुण्यतिथि कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक त्रिलोकी नाथ पाण्डेय ने किया और अंत में सभी अतिथियों ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों व आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान हजारों की संख्या में मौजूद छात्र छात्राओं सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। रिपोट - अंगद कुमार 151004169
