पिछोर नगर के डाक बंगला चौराहा स्थित श्री मोबाइल स्टोर में बीती रात अचानक आग लग गई। दुकान संचालक गौरव शर्मा ने बताया कि वह शाम करीब 7 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। कुछ देर बाद पड़ोसियों ने फोन कर दुकान में आग लगने की सूचना दी।
सूचना मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंचे और तत्काल फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक दुकान में रखे सभी मोबाइल फोन और फर्नीचर जलकर राख हो चुके थे, जिससे 5 से 7 लाख का लगभग नुकसान हुआ है।
आग लगने का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना को लेकर दुकान संचालक गौरव शर्मा ने पिछोर थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

20251226102008959455811.mp4
20251226102131084650840.mp4
2025122610222838258426.mp4