हमीरपुर। नशे चिट्टे के खिलाफ अब समाज खुद आगे आने लगा है। मुख्यमंत्री सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर से इस दिशा में एक सकारात्मक और प्रेरक पहल सामने आई है। हमीरपुर की महिला कारोबारी पूजा ढटवालिया ने नशे के खिलाफ चल रही सरकारी मुहिम को मजबूती देने के लिए 11 हजार रुपये की राहत राशि सौंपी है। राशि का यह चेक उन्होंने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू को हमीरपुर में भेंट किया है। पूजा ढटवालिया का कहना है कि यह पैसा नशा मुक्ति केंद्रों या फिर चिट्टे के जाल में फंसे युवाओं को इस दलदल से बाहर निकालने के लिए खर्च किया जाना चाहिए।उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि एक विशेष कोष का गठन किया जाए, जिसमें समाज के लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार योगदान दें, ताकि नशे के खिलाफ लड़ाई को और प्रभावी बनाया जा सके। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने इस पहल को समाज के लिए मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि जब आम लोग स्वेच्छा से नशा विरोधी अभियान का हिस्सा बनेंगे, तभी इस सामाजिक बुराई पर निर्णायक प्रहार संभव हो पाएगा।
उन्होंने कहा कि अगर हर नागरिक इसी भावना के साथ आगे आए, तो वह दिन दूर नहीं, जब हिमाचल को चिट्टा मुक्त बनाया जा सके। प्रदेश में चिट्टे के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार द्वारा मेगा वॉकथॉन का आयोजन किया जा रहा है। शिमला, धर्मशाला और हमीरपुर में आयोजित वॉकथॉन में हजारों युवाओं और आम नागरिकों ने भाग लेकर नशे के खिलाफ एकजुटता दिखाई है।
मुख्यमंत्री की यह योजना काबिले तारीफ है। उन्होंने चिट्टे के खिलाफ मुहिम के लिए दी गई राशि के लिए महिला कारोबारी का आभार जताया है। इस मौके पर नशा निवारण बोर्ड के संयोजक नरेश ठाकुर, एपीएमसी के चेयरमैन अजय शर्मा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुमन भारती, राजेश आनंद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।