यूपी प्रयागराज । हंडिया तहसील अंतर्गत थाना सराय ममरेज क्षेत्र के सिरसा गांव में आज सुबह लगभग 11:30 बजे सड़क किनारे एक विशाल अजगर देखा गया अजगर को देखने के लिए ग्रामीण और राहगिरो की भारी भीड़ जमा हो गई जिससे हडिया जघई मार्ग पर यातायात बाधित हो गया जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा वन विभाग की टीम से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु संपर्क नहीं हुआ वही ग्रामीणों ने डायल 112 पर भी सूचना दी और वही मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने काफी देर तक वन विभाग का इंतजार किया लेकिन टीम के न पहुंचने पर वह भी वापस लौट गए और वही इसकी सूचना थाना सराय ममरेज को दी गई सूचना मिलने पर थाना सराय ममरेज की पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से अजगर का 1:00 के लगभग रेस्क्यू किया गया और वही 2:00 बजे के लगभग दोबारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सराय ममरेज की पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दूसरे अजगर को लगभग 3:30 बजे रेस्क्यू किया गया । देखे प्रयागराज से प्रदीप मिश्रा की रिपोट

20251225213114345817734.mp4
20251225213159347463147.mp4
20251225213335081373785.mp4
