वाराणसी। साहित्यिक नगरी वाराणसी में कहानी-संग्रह ‘मेरी अंतिम कहानी’ का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुस्तक के लेखक किसलय अरविंद ठाकुर हैं। यह आयोजन स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार, साहित्यकार एवं राजनेता स्वर्गीय बलेंद्र नारायण ठाकुर की इकतालीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यासागर राय रहे जबकि अध्यक्षता केशव जालान ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार अरविंद ठाकुर, वरिष्ठ साहित्यकार अजित आजाद तथा वरिष्ठ सर्जन डॉ. जितेंद्र राय की विशिष्ट उपस्थिति रही। लोकार्पण समारोह में वक्ताओं ने पुस्तक ‘मेरी अंतिम कहानी’ की साहित्यिक विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कृति समकालीन सामाजिक यथार्थ, मानवीय संवेदनाओं और जीवन के विविध अनुभवों को सशक्त ढंग से प्रस्तुत करती है। लेखकीय भाषा-शैली और विषयवस्तु को पाठकों के लिए प्रेरक बताया गया। कार्यक्रम का आयोजन एच एच आई वाराणसी में किया गया, जिसमें नगर के साहित्यप्रेमियों, बुद्धिजीवियों एवं गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की। समारोह के अंत में आयोजकों द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। रविन्द्र गुप्ता 151009219
