संजय लोहिया ने बताया कि होगा सनातन संस्कार पाठशाला का शुभारंभ
वाराणसी। सनातन धर्म की राजधानी काशी की पावन धरती पर स्थित बालाजी पैलेस काशी को यह परम सौभाग्य प्राप्त हो रहा है कि 25 दिसंबर, हम अपने नवप्रारंभित मल्टी क्यूज़ीन रेस्टोरेंट “इच्छा स्वाद” में तुलसी दिवस का आयोजन पूर्ण सनातन परंपरा एवं काशी की सांस्कृतिक गरिमा के अनुरूप किया। इस पावन अवसर पर वृंदावन धाम से पधार रहे परमपूज्य वैदिकपथिक पंडित अनुराग शास्त्री का सान्निध्य हम सभी के लिए विशेष प्रेरणास्रोत रहा पंडित जी ने सनातन धर्म के गूढ़ तत्वों, उसकी वर्तमान प्रासंगिकता तथा आज के समय में सनातनी जीवन मूल्यों पर एक सारगर्भित उद्बोधन प्रदान किया जिससे उपस्थित जनमानस को सनातन संस्कृति को और गहराई से समझने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का समय पूर्वाह्न 11:30 बजे किया गया।इस अवसर पर हमारे अतिथियों हेतु विशेष सात्विक सनातन व्यंजनों की व्यवस्था की गई साथ ही काशी की प्राचीन सांस्कृतिक परंपराओं का सजीव प्रस्तुतीकरण भी किया गया। रविन्द्र गुप्ता 151009219
