यूपी इटावा शहर के डीएम चौराहा पर स्थित अटल जी की प्रतिमा और अटल पथ का लोकार्पण अटल पथ पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इसी अवसर पर अटल पथ का विधिवत लोकार्पण भी हुआ। कार्यक्रम के बाद स्वतंत्र देव सिंह ने जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि यह कार्य अटल जी की स्मृतियों को जीवंत रखने वाला है। बुधवार को शाम साढ़े पांच बजे उत्तर प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि सीरप कांड का कोई भी आरोपी बचेगा नहीं। आरोपी चाहे किसी भी दल से जुड़ा हो, योगी सरकार में उसे संरक्षण नहीं मिलेगा। सरकार निष्पक्ष जांच करा रही है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।सीरप कांड पर सरकार का सख्त रुखपत्रकारों से बातचीत में स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि योगी सरकार अपराध और अपराधियों के खिलाफ पूरी ताकत से काम कर रही है। सीरप कांड में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी और बड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर कोई समझौता नहीं होगा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बुलडोजर वाले सवाल पर मंत्री बिना जवाब दिए ही मीडिया के सामने से चले गए। अटल जी के विचार और प्रदेश की दिशामंच से अपने उद्बोधन में मंत्री ने कहा कि अटल जी का सिर्फ नाम ही अटल नहीं था, बल्कि उनके विचार भी अटल थे। उन्होंने ग्राम सड़क योजना जैसे कई ऐतिहासिक कार्य किए। अटल जी सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और देश की अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि यह मार्ग केवल सड़क नहीं है, बल्कि सुशासन और सम्मान के पथ की प्रेरणा देता है। मंत्री ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की पर्यटन नीति से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में पर्यटक प्रदेश में आ रहे हैं।इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा धर्मवीर प्रजापति, सदर विधायक सरिता भदौरिया, पूर्व सांसद रामशंकर कठेरिया सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। देखें इटावा से राजू कुशवाहा की रिपोट










20251225153048701644571.mp4