गाजीपुर । जहां सिंह लाइफ केयर नर्सिंग हॉस्पिटल ने एक गंभीर प्रसव मामले में सफल ऑपरेशन कर मां और बच्चे दोनों की जान बचाई है। यह मामला एक युवती से संबंधित था, जिसकी डिलीवरी निर्धारित समय से 15 दिन अधिक हो जाने के कारण जटिल हो गई थी । जानकारी के अनुसार युवती को डिलीवरी में 15 दिन की देरी होने के बाद गंभीर स्थिति में बिती रात को परिवार के सदस्यों ने जमनिया मोड़ पर स्थित सिंह लाइफ केयर, नर्सिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया था । अधिक समय बीत जाने के कारण मां और बच्चे दोनों के लिए खतरा बढ़ गया था । जिससे जच्चा - बच्चा की मौत भी हो सकती थी । इस संस्था की (डायरेक्टर) डॉ. अनुपमा सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने युवती को तुरंत भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया । इस टीम ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन के माध्यम से डिलीवरी करवाई । जिससे जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित रहे । आज इस सफल इलाज के बाद युवती और उसके परिवार ने अस्पताल का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर डॉ. अनुपमा सिंह ने बताया कि देरी के कारण मां और बेटे दोनों को खतरा था , लेकिन ऑपरेशन के बाद वे सुरक्षित हैं । उन्होंने गर्भवती महिलाओं को सलाह दी कि वे डिलीवरी के समय डॉक्टर की सलाह लें और नियमित जांच कराएं ताकि किसी भी परेशानी से बचा जा सके । रिपोट - सुजीत कुमार सिंह 151164525
