गाज़ीपुर। नेशनल सेल्फ केयर टीम (𝐍𝐒𝐂𝐓) ने सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए यह सिद्ध कर दिया है कि सामूहिक सहभागिता, मानवीय संवेदना और संगठित सहयोग से किसी भी परिवार को संकट की घड़ी में मजबूत सहारा दिया जा सकता है। सहयोग अलर्ट–1 के अंतर्गत प्रति सदस्य मात्र ₹50 के अंशदान से जनपद गाज़ीपुर के सैदपुर (अमेदा) निवासी स्वर्गीय आशुतोष गिरी जी के परिवार को 6,00,000 (छह लाख रुपये) से अधिक की गरिमामय, पारदर्शी एवं समयबद्ध आर्थिक सहायता प्रदान की गई। यह मानवीय पहल शोकसंतप्त परिवार के लिए साहस, संबल और भरोसे का मजबूत आधार बनी है। हर परिवार तक जीवन-सुरक्षा, हर व्यक्ति तक सम्मानजनक सहयोग के उद्देश्य के साथ 26 फरवरी 2025 को प्रारंभ हुई यह सामाजिक क्रांति 𝐓𝐒𝐂𝐓 के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री विवेकानंद जी के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है, जिनके मार्गदर्शन में 𝐓𝐒𝐂𝐓 द्वारा अब तक 476 दिवंगत साथियों के परिवारों को ₹200 करोड़ से अधिक की आर्थिक सहायता प्रदान कर समाज में एक अनुकरणीय और प्रभावी मॉडल स्थापित किया जा चुका है, जहाँ वर्तमान में प्रति सदस्य मात्र 15.50 के सहयोग से दिवंगत परिवार को लगभग ₹50 लाख की सहायता संभव हो रही है। इसी सशक्त और भरोसेमंद मॉडल को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने के उद्देश्य से 𝐍𝐒𝐂𝐓 की स्थापना की गई है, ताकि किसी भी परिवार को असामयिक संकट में आर्थिक असुरक्षा का सामना न करना पड़े। 𝐍𝐒𝐂𝐓 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 18 से 55 वर्ष आयु वर्ग के नागरिक पात्र हैं तथा सहयोग राशि सीधे नॉमिनी के बैंक खाते में ऑनलाइन स्थानांतरित की जाती है, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी, त्वरित और विश्वसनीय बनी रहती है। प्रांतीय नेतृत्व सुधेश पाण्डेय , संजीव रजक जी, अंकिता शुक्ला एवं अनिल वर्मा ने समाज के सभी वर्गों से इस मानवीय आंदोलन से जुड़ने और इसे और अधिक सशक्त बनाने की अपील की है। जय 𝐍𝐒𝐂𝐓 परिवार — सेवा, समर्पण और संवेदना। जारीकर्ता — NSCT जिला टीम, गाज़ीपुर: दुर्ग विजय सिंह (जिला अध्यक्ष), शिवप्रकाश त्रिपाठी (जिला महामंत्री), विवेक सौरभ (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), श्रीश दीप शर्मा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), उरुज फातिमा (जिला मंत्री), मनोज गुप्ता (जिला मीडिया प्रभारी), रणधीर पाण्डेय (जिला प्रवक्ता), उपाध्यक्ष - सुशील राय, अतुल सिंह, त्रयंबक त्रिपाठी, राम अवतार यादव व सुषमा यादव (संयुक्त मंत्री) मौजूद रहे । रिपोट - सुजीत कुमार सिंह 151164525
