वाराणसी । बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के लिए बड़े ही हर्ष एवं गर्व का विषय है कि सुश्री प्रिया पटेल का चयन एस.जी.एफ.आई. (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) द्वारा आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय क्रिकेट अंडर-19 बालिका प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश टीम में किया गया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता शिवपुरी, मध्य प्रदेश में दिनांक 01.01.2026 से 06.01.2026 तक आयोजित की जाएगी। प्रिया पटेल एक कुशल विकेटकीपर एवं दाएं हाथ की मध्यक्रम की प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। वर्तमान में वह बनारस रेल इंजन कारखाना क्रिकेट अकादमी में कोच श्री अनिल राय के कुशल मार्गदर्शन में नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। प्रिया पटेल की यह उपलब्धि न केवल बरेका परिवार बल्कि वाराणसी के नवोदित खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर बनारस रेल इंजन कारखाना खेल कूद संघ के अध्यक्ष एवं प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस. के. श्रीवास्तव, महासचिव एवं मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, उत्पादन एवं विपणन सुनील कुमार, क्रिकेट, सचिव एवं वरिष्ठ आंकड़ा संसाधन प्रबंधक एस. के. सिंह , सहायक क्रीड़ा अधिकारी एवं सहायक कार्य प्रबंधक धनंजय सिंह एवं बास्केटबॉल,सचिव एवं जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने प्रिया पटेल को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी प्रिया पटेल की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बरेका खेलकूद संघ के सभी पदाधिकारियों ने यह विश्वास व्यक्त किया है कि सुश्री प्रिया पटेल राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश तथा बनारस रेल इंजन कारखाना का नाम रोशन करेंगी। रविन्द्र गुप्ता 151009219
