फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी कासगंज। जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अनुसार सीएमआईएस पोर्टल पर निर्माण कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि जो कार्य प्रगति पर है l उनको शीघ्रता से पूरा किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही वर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी ने यूपी सिडको को राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय याकूतगंज के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के दिये निर्देश। जिलाधिकारी द्वारा बिन्दुवार समीक्षा में बताया गया कि लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़कों का निर्माण किया जा रहा है l जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि अधिकारी ईमानदारी एवं गुणवत्ता के साथ कार्य करें। अधिकारी शासन द्वारा अपने अपने विभाग की निर्माण परियोजनाओं को समय समय पर स्वयं निरीक्षण कर कार्य पूर्ण करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हर्षिता देवड़ा, उप जिलाधिकारी समाज कल्याण अधिकारी शुशांत सांवरे, अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग, विद्युत, बीएसए, सहित सम्बंधित अधिकारी एवं निर्माण कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे। रिपोर्ट मोहित गुप्ता 151022222
