वाराणसी । उदय प्रताप पब्लिक स्कूल, भोजूबीर द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला बहुप्रतीक्षित शैक्षणिक एवं सृजनात्मक कार्यक्रम ‘नवसृजन 2025’ इस वर्ष 27 दिसम्बर 2025 को भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच, रचनात्मक अभिव्यक्ति और नवाचार क्षमता को मंच प्रदान करने वाला एक प्रेरणास्रोत कार्यक्रम है। नवसृजन’ केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि शिक्षा को प्रयोग, अनुभव और सृजन से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। इस आयोजन में साइंस, कॉमर्स, सोशल साइंस, मैथ्स, इंग्लिश, हिंदी और कम्प्यूटर विषयों से जुड़े वर्किंग मॉडल एवं प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए जाएंगे, जिन्हें विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में स्वयं तैयार किया है। विज्ञान विभाग के अंतर्गत फिज़िक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के रोचक एवं प्रयोगात्मक मॉडल दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण होंगे। फिज़िक्स में चंद्रयान-4 (रोवर-लैंडर) का वर्किंग मॉडल, ड्रोन, वॉयस कंट्रोल रोबोट, जेट इंजन, लेज़र सिक्योरिटी सिस्टम, नाइट अलार्म सिस्टम एवं रिन्यूएबल एनर्जी जैसे आधुनिक विषयों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए जाएंगे। केमिस्ट्री में कार्बन एमिशन कंट्रोल सिस्टम तथा बायोलॉजी में न्यूरॉन वर्किंग मॉडल एवं रिफ्लेक्शन एक्शन का सजीव प्रदर्शन विद्यार्थियों की वैज्ञानिक समझ को दर्शाएगा। कॉमर्स विभाग के विद्यार्थी इंडिया 2.0 एवं ऑपरेशन सिंदूर जैसे समसामयिक और राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर लाइट और साउंड के साथ संवेदनशील व प्रभावशाली मॉडल प्रस्तुत करेंगे, जो आर्थिक जागरूकता और सामाजिक सरोकारों को रेखांकित करेंगे। सोशल साइंस में भारत की सांस्कृतिक एवं भौगोलिक विरासत को दर्शाते हुए 12 ज्योतिर्लिंगों, सोलर सिस्टम तथा नेशनल डिज़ास्टर मैनेजमेंट पर आधारित वर्किंग मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे। वहीं मैथ्स, इंग्लिश एवं हिंदी विषयों के मॉडल विद्यार्थियों की तार्किक क्षमता, भाषा कौशल और सृजनात्मक अभिव्यक्ति को उजागर करेंगे। कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण आर्ट एंड क्राफ्ट मेला होगा, जिसमें प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थी अपने द्वारा निर्मित सुंदर हस्तशिल्प की वस्तुएँ बिक्री हेतु प्रस्तुत करेंगे। इसके अतिरिक्त बच्चों के लिए फूड स्टॉल, गेम्स ज़ोन और आकर्षक सेल्फी स्टैंड भी लगाए जाएंगे, जो कार्यक्रम को उत्सवमय स्वरूप प्रदान करेंगे। नवसृजन 2025’ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, टीमवर्क, नवाचार और उद्यमिता की भावना विकसित करने की दिशा में एक सार्थक पहल है। विद्यालय परिवार समस्त अभिभावकों, शिक्षाविदों एवं नगरवासियों को इस ज्ञान और सृजन के उत्सव में सहभागी बनने हेतु सादर आमंत्रित करता है। रविन्द्र गुप्ता 151009219
