फास्ट न्यूज़ इंडिया यूपी वाराणसी।चौबेपुर थाना क्षेत्र के बर्थरा कला गांव में बुधवार को चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने दिवंगत अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह के आवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। उन्होंने पत्नी भारती सिंह, तीनों मासूम बच्चों, पिता उमेश सिंह और माता को सांत्वना दी। सांसद ने बच्चों को गोद में लेकर सरकार की संवेदनहीनता पर गहरा अफसोस जताया। मीडिया से बातचीत में सांसद वीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री के बयान को लेकर प्रदेश सरकार पर सीधा और तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विधानसभा में यह कहना कि “कोडिन कांड में किसी की मौत नहीं हुई” न केवल झूठ है, बल्कि पीड़ित परिवार के दर्द का खुला अपमान है। यह बयान सरकार की नैतिक दिवालियापन को दर्शाता है और साबित करता है कि सत्ता के लिए सच कोई मायने नहीं रखता। सांसद ने कहा कि दिवंगत अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह ने चंदौली में अवैध रूप से चल रहे कोडिन सिरप के काले कारोबार को बेनकाब किया था। माफिया की रीढ़ तोड़ने की कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। इसके बाद भी सरकार आंखें मूंदकर बैठी रही और आज उनकी मौत को नकारने का दुस्साहस कर रही है। वीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि यह हत्या किसी दुर्घटना का परिणाम नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश है, जिसमें माफिया, संरक्षण देने वाले अधिकारी और सत्ता से जुड़े चेहरे शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान निष्पक्ष जांच को प्रभावित करने वाला है और इससे साफ होता है कि सरकार सच दबाने में जुटी है।
उन्होंने कहा कि आज राजा आनंद ज्योति सिंह के मासूम बच्चे न्याय के लिए भटक रहे हैं और सत्ता के गलियारों में बैठे लोग मौत का मज़ाक उड़ा रहे हैं। यदि सरकार को जरा भी शर्म बाकी है तो इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाए, वरना जनता इसका जवाब समय आने पर देगी। लईक आफताब 151166686
