ग्वालियर (मध्य प्रदेश): क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के सहयोग एवं देखरेख में आरोग्य ग्रामिण हेल्थकेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित “गुणवत्ता यात्रा – NABH अवेयरनेस प्रोग्राम” का आयोजन 23 दिसंबर 2025 को होटल लैंडमार्क एनएक्स, ग्वालियर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में ग्वालियर एवं आसपास के क्षेत्रों के 32 अस्पतालों के प्रतिनिधियों एवं चिकित्सकों ने सक्रिय सहभागिता की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य NABH मानकों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार, मरीज सुरक्षा को सुदृढ़ करना तथा स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना रहा। प्रतिभागियों को QCI की भूमिका, NABH मान्यता के लाभ, मान्यता प्रक्रिया और अस्पतालों में गुणवत्ता आधारित कार्यप्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू करने के व्यावहारिक पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन QCI कोऑर्डिनेटर श्री रोमेश नयी की देखरेख में किया गया, जिससे आयोजन की गुणवत्ता, विषयवस्तु और मार्गदर्शन राष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप सुनिश्चित हो सका। इस अवसर पर आरोग्य ग्रामिण हेल्थकेयर फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री आकाश परमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही श्री अभास सिन्हा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे, जिनके मार्गदर्शन एवं सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान मिला। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि NABH जैसी गुणवत्ता आधारित पहलें ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प को साकार करने में अहम भूमिका निभाती हैं, क्योंकि मजबूत, सुरक्षित और मानकीकृत स्वास्थ्य सेवाएं ही एक विकसित राष्ट्र की नींव होती हैं। कार्यक्रम में शामिल अस्पताल प्रतिनिधियों एवं चिकित्सकों ने QCI और आरोग्य ग्रामिण हेल्थकेयर फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम टियर-2 एवं टियर-3 शहरों में गुणवत्ता संस्कृति को मजबूत करने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। आरोग्य ग्रामिण हेल्थकेयर फाउंडेशन ने यह भी घोषणा की कि QCI के सहयोग से भविष्य में मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में NABH अवेयरनेस वर्कशॉप आयोजित की जाएंगी, जिससे राज्यभर में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुरक्षित, सुदृढ़ एवं गुणवत्तापूर्ण बनाकर विकसित भारत 2047 के लक्ष्य में सार्थक योगदान दिया जा सके। राजेश शिवहरे 151168597
