बयाना- कस्बे के वैर रोड स्थित क्रशर जोन में चामुंडा माता मंदिर पर भक्त मंडल की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को भव्य फूल- बंगला- झांकी एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा परिसर भक्ति व आस्था के रंग में रंगा नजर आया।
इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों से सजाया गया, वहीं माता रानी के दिव्य श्रृंगार के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। अन्नकूट महोत्सव के तहत करीब 4 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर कढ़ी, बाजरा, मिक्स सब्जी और खीर का प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद वितरण की व्यवस्था इतनी सुव्यवस्थित रही कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।
कार्यक्रम शाम तक चलता रहा, जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों सहित कस्बे से बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। पूरे आयोजन के दौरान मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन और जयकारों से भक्तिमय माहौल बना रहा।
इस अवसर पर भक्त मंडल के प्रशांत अग्रवाल, रिंकू दमदमा, सतीश, बच्चू दमदमा, अर्जुन दमदमा, राजेंद्र दमदमा, भाटी, ओमप्रकाश दमदमा, राजेश शेरगढ़, अमर, सुखवीर, विनोद गोयल सहित अन्य श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अन्नकूट प्रसाद के निर्माण व वितरण में सक्रिय सहयोग किया।
भक्त मंडल की ओर से आए श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था की गई, जिसकी सभी ने सराहना की। आयोजन की सफलता पर भक्त मंडल ने माता चामुंडा से क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
20251223191048951148256.mp4
