जनपद मऊ के शिक्षाक्षेत्र रतनपुरा स्थित श्री गिरिजापति पूर्व माध्यमिक विद्यालय, गढ़वा मऊ में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 6, 7 एवं 8 के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कक्षा 6 से 84, कक्षा 7 से 80 तथा कक्षा 8 से 60 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
प्रतियोगिता में कक्षा 7 के प्रभाकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं पवन चौहान ने द्वितीय स्थान और कक्षा 8 की सृष्टि राजभर ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजीव कुमार पाण्डेय ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और प्रतियोगिता को अत्यंत सराहनीय पहल बताया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण — यशोधरा मैम, नूतन आज़ाद सर, दीपक सर, सहजाद अली सर, गुड्डू सर, सत्येन्द्र सर, नीलम मैम, बृजभूषण सर, आनंद सर, विजय सर, सोनू सर, अंजलि मैम, अनिता मैम, राजेन्द्र सर एवं प्रमोद सर — ने विद्यार्थियों को रोल मॉडल बनने, माता-पिता एवं गुरुजनों के आदर्शों पर चलने और जीवन में ऊँचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया। रिपोट विजय कुमार 151170915
