पश्चिम बंगाल मेदिनीपुर । खड़गपुर से आ रही है बड़ी खबर जहाँ 20 दिसंबर 2025 को खड़गपुर के बसंतपुर इलाके में एनएच-16 पर खड़गपुर लोकल थाना पुलिस ने एक बड़े डकैत गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों के पास से करीब 22 किलोग्राम गांजा, एक स्कॉर्पियो कार और एक ट्रक बरामद किया गया है।
घटना की पूरी जानकारी खड़गपुर के एसडीपीओ श्री धीरज ठाकुर ने प्रेस मीट के माध्यम से दी। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपियों के पास से 9 मोबाइल हैंडसेट, 11 हजार रुपये नकद और फर्जी वाहन नंबर प्लेट भी बरामद की गई है।
पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने सभी आरोपियों को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी अलग-अलग राज्यों के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
खड़गपुर लोकल थाना में हाल ही में नियुक्त नए ओसी के नेतृत्व में पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। देखे पश्चिम बंगाल से वीरू सिंह की रिपोट
