यूपी आजमगढ़। स्थानीय तहसील मार्टीनगंज की एक महिला लेखपाल योगिता सिंह द्वारा अपनी कार नोईस जिसका न0 यू पी 45 ए एन 1555 है पर बाकायदा उत्तर प्रदेश सरकार लिखवाकर भौकाल बना रही है तथा सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही है। महिला लेखपाल से जब पत्रकार द्वारा बात की गई तो जवाब मिला कि हमारी पर्सनल गाड़ी है । मैं जो चाहूं वह लिखवाकर चलूंगी । इस पर आप को क्या परेशानी है। रिपोट - प्रवीण कुमार यादव 151046105

