दतिया (मध्यप्रदेश)
दतिया जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना जिगना पुलिस की विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए 05 अवैध पिस्टल और एक आर्टिगा कार जब्त की है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दतिया श्री सूरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरेंद्र सिंह एवं एसडीओपी बड़ौनी श्री विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में की गई।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 21 दिसंबर 2025 को विश्वसनीय सूचना के आधार पर ग्राम कमरारी तिराहा पर चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की आर्टिगा कार (क्रमांक MP 07 ZQ 9953) को रोका गया। कार में सवार चार व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 05 अवैध पिस्टल बरामद की गईं।
आरोपियों के पास हथियार रखने का कोई वैध लाइसेंस नहीं पाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि ये हथियार उन्होंने सेंधवा (जिला बड़वानी) से खरीदे थे।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से दो के खिलाफ पहले से हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जब्त किए गए हथियारों और वाहन की कुल अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। देखे दतिया से गोविन्द सिंह यादव की रिपोट

20251222151646797281048.mp4