स्लग - शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क कैम्प का हुआ आयोजन
शिविर में हजारो मरीजों को जांच करने के बाद नि:शुल्क दवा का किया वितरण - डॉ संजय सिंह (हृदय रोगी विशेषज्ञ)
खबर गाज़ीपुर जिले से है । जहां मरदह ब्लॉक क्षेत्र के बिहरा ग्राम सभा के (हनुमान मंदिर) परिसर में आज दिन सोमवार को शारदा नारायण अस्पताल मऊ द्वारा एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में हजारो लोगों को स्वास्थ्य जांच और दवाओं का लाभ मिला । इस
शिविर के दौरान लोगों की शुगर , ब्लड प्रेशर , आंखों की जांच , ईसीजी , गठियाबाद , पीएफटी और बाल एवं शिशु रोग , नेत्र जांच पीएफआर जैसी विभिन्न स्वास्थ्य जांचें निःशुल्क की गईं । जबकि जांच के बाद जरूरतमंदों को दवाएं भी वितरित की गईं । इस मौके पर शिविर के दौरान शारदा नारायण अस्पताल के (प्रबंध/ निदेशक) डॉ. संजय सिंह ने मरीजो को देखते हुए , बताया कि हाई ब्लड प्रेशर के कारण नसों में रक्त का दबाव बढ़ जाता है , जिससे नींद की समस्या , हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक का खतरा बढ़ जाता है । उन्होंने युवाओं में अनियमित जीवनशैली और काम के दबाव को इसके बढ़ते खतरे का मुख्य कारण बताया । सिरदर्द , धुंधली दृष्टि , चक्कर आना , थकान और सांस लेने में तकलीफ इसके प्राथमिक लक्षण हैं , जिनकी अनदेखी से हृदय , किडनी और आंखों को गंभीर क्षति हो सकती है । उक्त अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक बृजेश सिंह के नेक पहल पर किया गया , इस मौके पर आए हुए , मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि को स्मृति देकर सम्मानित किया । जबकि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि (मरदह ब्लॉक प्रमुख) सीता सिंह ने कहा कि गांव के गरीब किसान नौजवान के लिए यह कैंप नहीं बल्कि अमृत है , जिससे स्वास्थ्य से संबंधित बीमारियों के लिए बड़ी पहल है । उक्त अवसर पर (प्रमुख प्रतिनिधि) धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ मंटू भैया सहित (भाजपा नेता) अवधेश राजभर , संजय सिंह , तसौउर अली , परवेज अहमद , जितेंद्र सिंह , अखिलानंद पांडेय उर्फ बम-बम पांडेय , अनिल पांडेय , सुनील कनौजिया , राधेश्याम गुप्ता , केशव प्रसाद यादव , विश्राम राम , डॉ सुजीत सिंह , डॉ मालिक , आतुर रहमान , नवीन , सतीश सिंह , डॉ राहुल , डॉ इना यादव सहित शारदा नारायण अस्पताल मऊ के अन्य डॉ. लोग मौजूद रहे । वहीं चिकित्सा शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता (पूर्व ब्लाक प्रमुख) दीनानाथ सिंह ने किया । देखे गाजीपुर से सुजीत कुमार सिंह की रिपोट
बाईट - डॉ संजय सिंह (हृदय रोगी विशेषज्ञ)
बाईट - सीता सिंह (ब्लॉक प्रमुख) मरदह गाज़ीपुर ।
बाईट - बृजेश सिंह (समाजसेवी) बिहरा ।
20251222125411708501650.mp4
20251222125854444464434.mp4
20251222130341873714810.mp4 डॉ संजय सिंह
20251222130553857184144.mp4 सीता सिंह
20251222130740240132123.mp4
