पश्चिम बंगाल मेदिनीपुर खड़गपुर। दिनांक 20 दिसंबर 2025 को शाम करीब 7 बजे खड़गपुर के नीमपुरा राखा जंगल के पास हथियारों के सौदे से पहले ही खड़गपुर टाउन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार तस्कर दीपांकर शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी के पास से 4 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, एक देसी कट्टा, 17 राउंड जिंदा कारतूस तथा एक चालू मैगजीन बरामद की गई है।
रविवार को खड़गपुर टाउन थाना में आयोजित प्रेस मीट में खड़गपुर के एसडीपीओ आईपीएस श्री धीरज ठाकुर ने मामले की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राखा जंगल के पास हथियारों का सौदा होने वाला है। सूचना के आधार पर खड़गपुर टाउन थाना पुलिस ने मौके पर जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हथियारों का सौदा किसी गंभीर अपराध, संभवतः हत्या के लिए किया जा रहा था।
दिनांक 21 दिसंबर 2025 को आरोपी को खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने आरोपी को 8 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। देखे
पश्चिम बंगाल से विरु सिंह की रिपोट
