150 मरीजों की जांच, 15 मोतियाबिंद ऑपरेशन को रेफर
आगरा। कस्बा पिनाहट स्थित नगर पंचायत कार्यालय परिसर में रविवार प्रातः 10 बजे चेयरमैन रामरती देवी के नेतृत्व में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी आंखों की जांच कराई और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया।
शिविर के दौरान अनुभवी नेत्र चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों की जांच की गई। चेयरमैन प्रतिनिधि आजाद बाबू ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में कुल 150 मरीजों ने अपने नेत्रों की जांच करवाई। जांच के दौरान 15 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि होने पर उन्हें निशुल्क ऑपरेशन के लिए आगरा रेफर किया गया, जहां उनका इलाज पूर्णतः निःशुल्क कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नगर पंचायत द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के जनहितकारी शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा, ताकि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। शिविर के सफल आयोजन में नगर पंचायत कर्मचारियों एवं समाजसेवियों का विशेष सहयोग रहा। रिपोट - रामनिवास 151112186
